Hindi, asked by pavnigupta123456, 10 months ago

Answer fast .....plzzzz 1. नीचे लिखे शब्दों का वाक्य बनाकर अंतर स्पष्ट कीजिए-(क) ईर्ष्या : द्वेष :(ख) इच्छा :- तृष्णा :(ग) चिह्न : लक्षण :(घ) पाप : अपराध :(ङ) प्रचार : prasar (च) आयु : अवस्था :(छ) उपहार:bhet

Answers

Answered by kanwarsachin9
9

शब्दों के वाक्य और अंतर

(क)- ईर्ष्या : ईर्ष्या की आग में इतना नहीं जालो कि आग ही बन जाओ ।

       द्वेष : आजकल के नेता तो बस द्वेष की राजनीति ही करते हैं ।

(ख)- इच्छा : मेरी इच्छा है कि में गरीबों के लिए कुछ करूँ।

      तृष्णा: अगर हम तृष्णा को त्याग देंगे, तभी हमें सुख प्राप्त होगा।

(ग)- चिन्ह: कल पिताजी कह रहे थे कि अगर मैंने अपनी शरारतों पर विराम चिन्न्ह नहीं      लगाया तो वो मुझे छात्रावास भेज देंगे।

     लक्षण : मुझे राकेश के लक्षण ठीक नहीं लगते, अगर ऐसे ही रहा तो वो फ़ेल हो जाएगा।

(घ)- पाप: किसी किसी जरूरतमंद की मदद करके हम अपने जीवन में किए हुए पाप धो सकते हैं।

अपराध : न्यायाधीश के सामने राकेश ने कबूल किया कि उसने मोहन का कत्ल करने का घोर अपराध किया है ।

(ङ)-प्रचार : चुनाव नजदीक आते ही, सभी पार्टियों ने अपने प्रचार तेज कर दिया।

      प्रसार: आजकल टेलिविजन के माध्यम से किसी भी वस्त का प्रसार पूरे देश में तुरंत हो जाता है ।

(च)- आयु : शर्मा जी का पुत्र बड़ी छोटी आयु में चल बसा।

     अवस्था: इस बीमारी कि अवस्था में, मोहन के पिताजी पैदल चलने में सक्षम नहीं हैं ।

(छ)- उपहार:यह पेड़, पोधे और फूल प्रकृति की और से मनुष्य के लिए अनमोल उपहार हैं।

      भेंट : हमारे जिले के उपायुक्त बहुत ईमानदार हैं और इसलिए वो किसी से भी कोई भेंट स्वीकार नहीं करते।  

Similar questions