answer fast.....swatchta ka mahatwa samjhate hue chote bhai ko patra likhen.....
Answers
Answer:
सुनील गुप्ता
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक 12.4.15
प्रिय सचिन,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम हॉस्टल में आनंद से होगे। तुम्हारी बहुत याद आती है।
वहां पर अपना ध्यान रखना। अपना सामान ठीक से रखना और सफाई से रहना। प्रतिदिन स्नान
करना और साफ कपड़े पहनना। भोजन खाने से पहले अपने हाथों को अवश्य धोना। खेलने के
बाद अपने हाथ पैर धोना।
तुम जानते हो कि गंदगी से कितनी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं। अपने
चारोंओर सफाई रखना। स्वस्थ रहने के लिए साफ रहना बहुत जरुरी है। आशा है तुम सफाई
के महत्व को समझोगे और सफाई से रहोगे।
प्यार सहित
तुम्हारा भाई
सुनील
plz follow me