Hindi, asked by Omsaisingh, 11 months ago

Answer fastt
Write an article in 150 words on
Dharti Ke Rakhwale Hum
In Hindi
Don't write answer which make no sense

Answers

Answered by bhatiamona
0

धरती के रखवाले हम है |

हम अपनी धरती माता की रक्षा करने के लिए अपने जान दे सकते है | धरती हमें बीना मांगे सब कुछ देती है | धरती हमें रहने के लिए अपना आंचल देती है| हमारा कर्तव्य है की हम धरती की रक्षा करेंगे | हम अपने आप को हक से कह सकते है की हम है, धरती के रखवाले | धरती को साफ रखेंगे , धरती को गंदा होने से बचाएंगे | हम अपनी धरती की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकते है| धरती को हम किसी को भी गंदा नहीं करने देंगे | हम सब मिलकर धरती की रखवाली करेंगे |  

हम मनुष्य ने ही धरती को अपने लाभ के लिए दूषित कर दिया है , लेकिन हम ही लोग है को हम सब धरती की रखवाली करेंगे , हम उसे और गंदा नहीं करने देंगे | हम चारों तरफ़ पेड़ लगाकर , हरियाली फैला कर अपनी धरती के रखवाले बनेंगे |  

Similar questions