Hindi, asked by shreya20042004, 19 days ago

answer for 5 marks
with step by step ​

Attachments:

Answers

Answered by NewUser10001
1

Address

Date

विषय : अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र तुम्हारा पत्र मिला, जिससे तुम्हारे शानदार परीक्षा परिणाम के बारे में ज्ञात हुआ।

प्रिय अनुज विनजीत,

यह सुनकर मुझे अत्यंत खुशी हुई। मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत

सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई की इसीलिए तुम्हें यह इनाम

मिला ।।

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अपने परिश्रम से अपने घर परिवार और माता-पिता का नाम रोशन करोगे।

भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको भविष्य में भी इसी प्रकार सफल बनाएं। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे। मैंने यह खुशखबरी माताजी और पिताजी को भी दे दी है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा बड़ा भाई

Your Name

Similar questions