Hindi, asked by mohandattammdd, 5 months ago

answer in hindi from the above pic​

Attachments:

Answers

Answered by hasanakram9350
0

Answer:

हिन्दी कविता में उनका नाम अपनी भाषायी सादगी और संवेदना के लिए अलग से पहचाना जाता है। कवि दिनकर, बच्चन, नेपाली, रंग की पीढ़ी के बाद के उल्लेखनीय हस्ताक्षर बालस्वरूप राही आधुनिक गीत के भी एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। साहित्यिक पत्रकारिता और संपादन के क्षेत्र में अपनी ख़ास पहचान बनाते हुए उन्होंने कविता को जनोन्मुख बनाया।

Answered by aishwarya3521
0

Answer:

बालस्वरूप राही भारत के हिंदी कवि और गीतकार हैं। उनका जन्म 4 मई 1936 को ग्राम तिमारपुर, नई दिल्ली में हुआ था। वे अपने गीत और ग़ज़ल के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों के लिए कई गीत लिखे हैं। वे वर्तमान में नई दिल्ली के मॉडल टाउन में रहतें है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रमुख के रूप में काम किया है।बालस्वरूप राही का जन्म तिमारपुर दिल्ली में हुआ। हिन्दी में एम.ए. कर पत्रकारिता से जुडे और 'साप्ताहिक हिन्दुस्तान के सह-सम्पादक बने। सम्प्रति भारतीय ज्ञानपीठ से सम्बध्द है। 'राही हिन्दी के चर्चित गीतकार हैं। इनकी काव्य चेतना व्यापक है, जिसमें व्यक्ति और राष्ट्र दोनों समाहित हैं। इनके गीत-संग्रह हैं : 'मेरा रूप तुम्हारा दर्पण,' दादी अम्मां मुझे बताओ तथा 'जो नितांत मेरी है आदि। भाषा बोलचाल की हिन्दी है।

Similar questions