Hindi, asked by Cosmique, 11 months ago

Answer it fast plzz
चेतक कुछ देर चुप रहकर बोला ।
(मिश्र वाक्य मे बदलो)

Answers

Answered by Anonymous
10

__________________________

\huge\tt{उत्तर :}

चेतक कुछ देर चुप रहा फिर बोला।

____________________________

\huge\tt{अतरिक्त~ जानकारी:}

  • ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।
  • मिश्र वाक्योँ की रचना एक से अधिक ऐसे साधारण वाक्योँ से होती है, जिनमेँ एक प्रधान वाक्य होता है अथवा दूसरा वाक्य आश्रित होता है।
  • इस वाक्य में मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय के अलावा एक या अधिक समापिका क्रियाएँ होती हैं।
  • मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

____________________________

Answered by BankingDeer
31

\huge{सवाल-}

चेतक कुछ देर चुप रहकर बोला ।

(मिश्र वाक्य मे बदलो)

\huge{उत्तर-}

\implies चेतक कुछ देर चुप रहा फिर बोला |

\sf\color{green}{Given:}

\sf\bold{वाक्य क्या है}

\impliesशब्दों का व्यवस्थित रूप जिससे मनुष्य अपने विचारों का आदान प्रदान करता है उसे वाक्य कहते हैं एक सामान्य वाक्य में क्रमशः कर्ता, कर्म और क्रिया होते हैं। वाक्य के मुख्यतः दो अंग माने गये हैं। दो या दो से अधिक पदों के सार्थक समूह को, जिसका पूरा पूरा अर्थ निकलता है, वाक्य कहते हैं। उदाहरण के लिए 'सत्य की विजय होती है।

Similar questions