answer it please I will make as brainleast
Answers
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं।
जैसे – मनुष्य (जाति), अमेरिका, भारत (स्थान), बचपन, मिठास(भाव), किताब, टेबल(वस्तु) आदि।
संज्ञा के भेद तीन होते हैं :-
1 व्यक्तिवाचक संज्ञा
2 जातिवाचक संज्ञा
3 भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
वह शब्द जो किसी एक व्यक्ति , वस्तु , स्थान आदि का बोध कराता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है।
जातिवाचक संज्ञा
जो शब्द संज्ञा किसी जाति , का बोध करवाता है वह जातिवाचक संज्ञा कहलाता है। जैसे –लड़का , लड़की , नदी , पर्वत आदि।
भाववाचक संज्ञा
जिन संज्ञा शब्दों से पदार्थों की अवस्था , गुण – दोष , धर्म , दशा , आदि का बोध हो वह भाववाचक संज्ञा कहलाता है।
Answer:
किसी व्यक्ति ,देश,नाम,जगह,समान आदि को संज्ञा कहा जाता है। जैसे राम,दिल्ली, मंदिर,मेज आदि।
इसके तीन भेद होते है।
व्यक्तिवाचक संज्ञा।
जातिवाचक संज्ञा।
भाववाचक संज्ञा।