ANSWER ME FAST GUYS
I NEED CORRECT ANSWER
ANS BOTH QUESTIONS 11, 12
Answers
Answer:
प्रश्न 11
1). पशु पक्षियों को पिंजरे में बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि पक्षी खुले आसमान में उड़ना बहुत पसंद करते हैं | यदि उन्हें पिंजरे में बंद कर दिया गया बंद पिंजरा उनके लिए कैद के समान है हमें पशु पक्षियों को कभी भी पिंजरे में बंद नहीं करना चाहिए |
प्रश्न 12
पढाई का महत्व
2. पढाई का आज के जीवन में बहुत महत्व है, इसके सिर्फ फायदे ही फायदे है. पढाई से ज्ञान मिलता है, जो इन्सान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. ... फिर गुरुकुल भी बने, जहाँ वेद पूरण का ज्ञान दिया जाने लगा. अंग्रेजों के आने के पहले ऐसे ही शिक्षा दी जाती थी, उनके आने के बाद शिक्षा का रूप बदल गया |
जीवन में पढ़ाई लिखाई का महत्व तभी है जब हम उससे ईमानदारी से कमाना सीखे और अपना परिवार चला सके। दूसरों का सम्मान कर सकें। देश के लिए हममें देशहित की भावना हो। हमारे हृदय में पराई स्त्रियों के प्रति सम्मान का भाव जाग्रत रहे और हम उनको अपनी बहन और मां के जितना सम्मान दे सकें।
अगर पढ़ लिख कर धोखाधड़ी, चोरी, लूटपाट, बेईमानी, पराई बहन बेटियों के प्रति मन में बदनीयती आदि काम ही करने हों तो ऐसा एडुकेटेड बेइमान एक अनपढ़ से ज्यादा खतरनाक होता है जैसे कि आजकल कई नेता सामने आ रहे हैं , बड़े बड़े अफसरों के नक़ाब हट रहे हैं। यह लोग अनपढ़ होते तो इतने वृहत स्तर पर घातक नहीं होते|
सार यह है कि जीवन में इंसान नामक प्राणी को अच्छे गुणों से सज्जित करने वाली पढ़ाई लिखाई बेहद जरूरी है। आजकल जो पढ़ाई चल रही है यह तो बेहद घातक है समाज देश और खुद के लिए
Answer with explanation: give me thanks for my answer
- have a nice day ahead