Hindi, asked by bishtvickykvs11, 1 year ago

answer my question and get a brainlist point

Attachments:

Answers

Answered by VShukla1
5
☺️

✌️
❤️शिक्षा क्यों आवश्यक है ??

उत्तर:- शिक्षा से ही हमारे समाज से बुराई खत्म की जा सकती है समाज विकसित बनाने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है

❤️देश मे शिक्षा की स्तिथि ::--

भारत मे शिक्षा बहुत ही दयनीय है यहाँ की शिक्षा व्यवस्था बेहद ही खराब है ग्रामीण क्षेत्रो में न तो अध्यापक समय से आते है ना बच्चे समय से आते है परंतु समय के साथ साथ शायद भारत की शिक्षा में कुछ बदलाव हो।।

❤️nirakchharta से निपटने के उपाय ::--

1. सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ।
2. सभी को शिक्षा का महत्व बताया जाए ।
3. गाँव के छेत्रो में शिक्षा की अधिक आवश्यता है इसके लिए सरकार को वहां ज्यादा से ज्यादा स्कूल बनबाने चाहिये।।

❤️ सर्व शिक्षा अभियान

सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसकी शुरूआत (2001-02) मे अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा एक निश्चित समयावधि के तरीके से प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करने के लिए किया गया, जैसा कि भारतीय संविधान के 86वें संशोधन द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके तहत 6-14 साल के बच्चों (2001 में 205 मिलियन अनुमानित) की मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के प्रावधान को मौलिक अधिकार बनाया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2010 तक संतोषजनक गुणवत्ता वाली प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकरण को प्राप्त करना है। एसएसए (SSA) में 8 मुख्य कार्यक्रम हैं। इसमें आईसीडीएस (ICDS) और आंगनवाड़ी आदि शामिल हैं। इसमें केजीबीवीवाई (KGBVY) भी शामिल है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना की शुरूआत 2004 में हुई जिसमें सारी लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा देने का सपना देखा गया, बाद में यह योजना एसएसए के साथ विलय हो गई।

✌️✌️

☺️☺️

आशा करता हूँ उत्तर ✍️ अच्छा लगेगा

sanakhan000: nice ans
Answered by chetan2222
0
thank you and mark me as a brainliest.
Attachments:
Similar questions