Hindi, asked by bishtvickykvs11, 11 months ago

answer my question and get a brainlist point

Attachments:

Answers

Answered by suprita67
0
ग्राहक : ( फल विक्रेता से ) संतरे किस भाव हैं। 

ग्राहक : ( फल देखकर) अठ्ठारह रूपए प्रति दर्जन लगाओ तो एक दर्जन दे दो।

फल विक्रेता : ले लीजिये। गिनकर एक दर्जन संतरे ग्राहक हो देता है।

ग्राहक : और ये सेब किस भाव दिए ?

फल विक्रेता : ये सेब 50 रूपए प्रति किग्रा हैं और वे दूसरे वाले ४० रूपए किग्रा हैं।

ग्राहक : ये 50 रूपए वाले सेब 40 रूपए के भाव लगा लो।

फल विक्रेता : कितने सेब लोगे ?

ग्राहक : दो किलो ले लेंगे।

फल विक्रेता : 45 रूपए प्रति किग्रा का भाव लग जाएगा।

ग्राहक : ठीक हैं दे दो। (फिर ग्राहक संतरे और सेब के पैसे देकर अपने घर चला जाता है।)

sorry mate its between fruit seller and lady
Similar questions