World Languages, asked by numu89, 7 months ago

Answer my questions please I
Nibandh on pashu prem​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

आरंभ से ही मनुष्य पशुओं के प्रति आकर्षित रहा है। जहाँ वह अपनी भोजन तथा अन्य आवश्यकताओं के लिए जानवरों को पालता है, वहीँ वह उनसे प्रेम भी करता है। यह कहना कि हर मनुष्य मात्र स्वार्थ के लिए पशुओं से प्रेम करता है सही नहीं है। आज लोग जानवरों को अपने अच्छे और सच्चे साथी के रूप में पालते हैं। यह सिर्फ प्रेम की आस रखते हैं और अपने मालिक के प्रति समर्पित होते हैं। मानवों और जानवरों का यह प्रेम देखने योग्य होता है। आज अभिनेताओँ से लेकर आम आदमी के पास अपना पालतू जानवर और पक्षी मिल जाएगा। ये इस बात का प्रमाण है कि मनुष्य को पशुओं से कितना लगाव है।

हम जिस समाज में रहते हैं वहां हमें कुत्ता, गाय जैसे कई पशु दिखते हैं। बहुत सारे लोग उनके प्रति अच्छा व्यवहार नहीं करते हमें पशुओं से प्रेम रखना चाहिए और उनके साथ अच्छा वर्ताव करना चाहिए। ... जब भी हम कहीं बाहर चले जाते हैं तो कुत्ता एक पहरेदार की तरह अपने मकान की देखभाल करता है।

Similar questions