Hindi, asked by brainliann, 9 months ago

Answer needed only in Hindi!!!!!

don't spam!​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer-1

यहाँ यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि हिमालय की भूगर्भीय संरचनाएँ हाल ही की उत्पत्ति की हैं और अतीत में यह जानवरों की गतिविधियों के लिए बाधा नहीं थी जैसा कि आज है। जीवों और वनस्पतियों का वितरण ऊंचाई से प्रभावित होता है।

Answer-2

मानव आँख एक अंग है जो प्रकाश पर प्रतिक्रिया करता है और दृष्टि की अनुमति देता है। रेटिना में रॉड और शंकु कोशिकाएं रंग प्रकाश भेदभाव और गहराई की धारणा सहित जागरूक प्रकाश धारणा और दृष्टि की अनुमति देती हैं|

Answer-3

एक साँप की त्वचा तराजू के विभिन्न आकारों से बनी होती है। सिर के पास के तराजू छोटे होते हैं, जबकि उनके शरीर के नीचे की तराजू मोटी होती है और उनके शरीर को जमीन से बचाती है।

Answered by brainlyshizuka60
9

Explanation:

सांप के पैर नहीं होते या निचले भाग में उपस्थित घड़ियों की सहायता से चलता फिरता है इसकी आंखों में पलकें नहीं होती यह हमेशा खुली रहती है सांप विषैला तथा विषय इन दोनों प्रकार के होते हैं इसके ऊपर और नीचे जबड़े की हड्डियां इस प्रकार की सनद बनाती है साप लंबी रस्सी की तरह होता है ।

मानव नेत्र शरीर का अंग है जो विभिन्न उद्देश्य से प्रकाश के प्रति किया करता है आप वह इंद्रियां है जिनकी सहायता से देखते हैं मानव नेत्र लगभग दो करोड़ रंगों में अंतर कर सकता है नेत्र शरीर के प्रमुख ज्ञानेंद्रियां है जिससे रूप रंग का दर्शन होता है मनुष्य के दो 2 नेत्र होते हैं

हिमालय पर्वतों का राजा है यह बहुत विशाल है इसमें अनेक चुटिया है माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी है बहुत से अन्य चोटियों भी आसमान को छुट्टी नजर आती है भारत के उत्तर में स्थित लगभग 25 किमी लंबी पर्वत श्रंखला एक सहज पहाड़ी की भांति दिखाई देती है हिमालय की गोद में बसे गांव और शहर एक ऐसी सभ्यता के साक्षी है जो युगों युगों से चली आ रही है

hope it helps you and mark it as brainliest and follow me

Similar questions