answer please give me any more
Answers
Answer:
चीनी राष्ट्रपति शी ज़िनपिंग ने इस महीने 2013 के 'क्लीन योर प्लेट कैम्पेन' का नया संस्करण लॉन्च किया है और लोगों से खाना बर्बाद न करने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने कम खर्च को बढ़ावा देने की भी बात की है.
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, शी ज़िनपिंग ने खाने की बर्बादी को 'हैरान करने वाला और निराशाजनक' बताते हुए इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने को कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा सामाजिक वातावरण तैयार किया जाए जिसमें खाना बर्बाद करने को 'शर्मिंदगी के नज़रिए' से देखा जाए.
चाइना ग्लोबल टेलिविज़न नेटवर्क (सीजीटीएन) ने ज़िनपिंग के हवाले से कहा है, ''हालांकि चीन ने कई सालों से बम्पर पैदावार की है लेकिन अब भी खाद्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है. कोविड-19 का असर हमारे लिए अलार्म की तरह है."
सरकारी मीडिया शी ज़िनपिंग के बयान के तत्काल बाद उनका अनुसरण करते हुए अलग-अलग मंचों पर खाना बर्बाद नहीं होने करने को प्रोत्साहित करने लगा.