Answer please. Jaldi chahiye

Answers
बड़े भाई के विवाह का निमंत्रण करते हुए अपने मित्र को पत्र :-
जवाहर लाल नेहरु रोड,
नई दिल्ली
२७ मार्च २०२१
प्रिय मित्र,
आशा है कि तुम व तुम्हारे घर में सभी लोग कुशल मंगल होंगे। मेरे घर में सभी लोगों की सेहत बहुत अच्छी है। कुछ दिनों पहले तुम्हारा पत्र मिला था। तुम्हें कक्षा में प्रथम आने के लिए शुभकामनाएं। मैं तुम्हें एक खुशखबरी देना चाहूंगा। तुम्हें यह जानकर बहुत खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह अगले महीने 12 तारीख को होगा। अतः मैं तुम्हें निमंत्रण देता हूं कि तुम विवाह से 1 सप्ताह पहले यानी 5 तारीख को मेरे घर आ जाना। क्योंकि विवाह के कारण घर में बहुत काम होंगे जिसमें तुम मेरी सहायता कर सकोगे। यह मैं तुम्हें आदेश के तौर पर नहीं निवेदन के तौर पर कह रहा हूं। मैं चाहूंगा कि तुम इसी तरह आगे पढ़ाई करते रहो और अच्छे अंक लाओ। विवाह के समय जरूर आना।
धन्यवाद,
तुम्हारा मित्र,
आपका नाम
--------------------------------------------------------
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।