Hindi, asked by fathi37, 5 months ago

Answer please.... urgent

Attachments:

Answers

Answered by rita5170
1

Answer:

सिनेमा मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय माध्यम है सुंदर दृश्य, मीठे गाने और रोमांचकारी नृत्य में खुश करते हैं हम कुछ समय के लिए असली दुनिया भूल जाते हैं और हम खुशी और सुंदरता की दुनिया में खो गए हैं।

सिनेमा ने हमें बहुत कुछ सिखाया हैं एक अच्छी फिल्म हमें बहुत सारे सबक सिखाती है यह हमें साइंस, इतिहास, भूगोल, जीवविज्ञान, स्वच्छता और अन्य चीजों के बारे में कुछ बता सकता है। हम नए देशों को देखते और समाज सकते हैं।

मोबाइल फोन के लाभ – Mobile Phone ke Labh

(1) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है. (2) मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है. (3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है. (4) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है.

Answered by himanichachda29
1

Answer:

परिश्रम का महत्व

मनुष्य के जीवन में परिश्रम का बहुत महत्व होता है। हर प्राणी के जीवन में परिश्रम का बहुत महत्व होता है। इस संसार में कोई भी प्राणी काम किये बिना नहीं रह सकता है। प्रकृति का कण-कण बने हुए नियमों से अपना-अपना काम करता है। चींटी का जीवन भी परिश्रम से ही पूर्ण होता है। मनुष्य परिश्रम करके अपने जीवन की हर समस्या से छुटकारा पा सकता है| सूर्य हर रोज निकलकर विश्व का उपकार करता है।

वह कभी भी अपने नियम का उल्लंघन नहीं करता है। वह पर्वतों को काटकर सडक बना सकता है, नदियों पर पुल बना सकता है, जिन रास्तों पर काँटे होते हैं उन्हें वह सुगम बना सकता है। समुद्रों की छाती को चीरकर आगे बढ़ सकता है। नदियाँ भी दिन-रात यात्रा करती रहती हैं। वनस्पतियाँ भी वातावरण के अनुसार परिवर्द्धित होती रहती हैं। कीड़े, पशु, पक्षी अपने दैनिक जीवन में व्यस्त रहते हैं।

Explanation:

hope it's helpful

Similar questions