Hindi, asked by varsha2346, 10 months ago

Answer plzzzzz serious answer only​

Attachments:

Answers

Answered by mrfreelancer03
1

Answer:

मित्र को जन्म दिन पर न पहुँच सकने हेतु पत्र  

Explanation:

प्रिय मित्र राधिका,

कैसी हो, मुझे पता है तुम मुझ पर बहुत नाराज होगी, और होना भी चाहिए में हो तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे घर नहीं आ सका, पर में कर भी क्या सकता था, तुम्हें तो पता है पिछले कुछ दिनों से मेरे पिताजी का स्वास्थ्य बहुत ख़राब चाल रही है, और ठीक तुम्हारे जन्मदिन के दिन ही मुझे उनको लेकर अस्पताल जाना पड़ा, तो तुम समझे सकती हो कि में क्यों नहीं आ पाया, मै तुमसे वादा करता हूँ जैसे ही मेरे पिताजी के स्वास्थ्य मै सुधार होगा मै वैसे ही तुमसे मिलने आऊंगा, कृपया अपने इस मित्र को माफ़ कर दो.

क्योकि अगर ये मेरे हाथ मै होता तो मै जरूर उपस्थित होता तुम्हारे जन्मदिन के दिन, पर ये मेरी भी मजबूरी थी.

आशा करता हूँ तुम मेरी बात समझोगी.

तुम्हारा प्रिय मित्र

कपिल

Similar questions