Hindi, asked by msunknown200816, 10 hours ago

Answer the above in the language of a 8th grader in Hindi

Attachments:

Answers

Answered by pari9054
1

मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र l

परीक्षा भवन

अंधेरी

7 अक्टूबर 2021

प्रिय ( मित्र का नाम)

मधुर स्मृति

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।

मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र

(आपका नाम)

________________________________

मुझे आशा है की अापको मदद मिली होगी !!

धन्यवाद ♛

꓄ꋬꉣ ꁝꏂꋬꋪ꓄ ❤ ꃳ꒤꓄꓄ꄲꋊ ꉣ꒒ꏂꋬꇙꏂ ❣️

Similar questions