Hindi, asked by chauhannikhil80, 9 months ago

answer the following questions of hindi

Attachments:

Answers

Answered by srushtikinkar1
2

Answer:

श्रीगणेश karna :- शुरूवात karna

it se it bajana :- badla lena

daant pisna :- bahot gussa ana

nau do gyara hona :- bhag jana

makkhiya marna :- timepass krna

Answered by Anonymous
28

1. रिक्त स्थान भरे-

() विशेष अर्थ देने वाले वाक्यांशों को मुहावरे कहते ‌ हैं

() लोक में प्रचलित उक्तियों को लोकोक्तियां कहा

जाता है

(ग) लिखते समय उचित जगह रुकने के लिए पूर्ण

विराम लगाए जाते हैं।

2. निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य में प्रयोग करें-

() श्रीगणेश करना - शुभ कार्य की शुरुआत करना

⟹ आज हम अपने नए शोरूम का श्रीगणेश

करने जा‌ रहे हैं।

() ईट से ईट बजाना - कड़ी टक्कर देना

⟹ हमारी सेना में किसी भी आतंकवादी की ईट

से ईट बजाने की क्षमता है।

(ग) दांत पीसना- गुस्सा करना

‌ ⟹ रोहित के पिता उसके घर देरी से आने पर

दांत पीसने लगे।

() नौ दो ग्यारह होना- भाग जाना

⟹ रमन सांप को देखते ही वहां से नौ दो ग्यारह

हो गया।

() मक्खियां मारना- कोई काम धंधा ना करना

⟹ रजत का बेटा पिछले 1 साल से घर बैठे

मक्खियां मार रहा है, उसे काम के लिए

कहने का कोई फायदा नहीं।

3. उचित विराम चिन्ह लगाएं-

() नितिन नीरज और अमित अच्छे मित्र हैं

⟹ नितिन, नीरज और अमित अच्छे मित्र हैं ।

() क्या तुम जीत जाओगे

⟹ क्या तुम जीत जाओगे ?

(ग) स्वामी विवेकानंद कहते थे निडर बनो

⟹ स्वामी विवेकानंद कहते थे, "निडर बनो" ।

() वाह कितना सुंदर दृश्य है

⟹ वाह ! कितना सुंदर दृश्य है !

Similar questions