Hindi, asked by koorairingkang, 5 months ago

answer the question​

Attachments:

Answers

Answered by jitenderthakur34
7

ANSWER÷

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य/ प्राचार्य जी,

स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, लखनऊ

विषय- शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र

महदोय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा ……. का छात्र हूँ। मेरे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। बहुत मुश्किल से पिता जी घर का खर्च चला पाते हैं। ऐसे हालात में विद्यालय की फीस दे पाना लगभग असंभव सा है। मैं विद्यालय में नियमित आता हूँ और पढ़ने में मेरी रुचि भी है। मैं चाहता हूं कि आप मेरी फीस माफ कर दें। जिससे मैं यहां पढ़ाई कर सकूं और इस विद्यालय का और अपने माँ-बाप का नाम रौशन कर सकूं।कृपया फीस माफ कर के मुझे और आगे पढ़ने का मौका दें।

महान दया होगी।

धन्यवाद..!!

आपका आज्ञाकारी शिष्य

……..(नाम)

कक्षा…..

दिनांक- ……

hope it helps u lot mark as brainliest pls give thanks.

Similar questions