Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

Answer these please......


1. अपने मोहल्ले में वर्षा जल के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
2. निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत- बिंदुओं के आधार पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
⭕ समय का सदुपयोग
संकेत - बिंदु -* समय अमूल्य धन
* समय का महत्व * समय को पहचानने वाले ही सफल एवं उन्नत * समय के महत्व को ना पहचानने से हानियाँँ * समय का सदुपयोग * भावी जीवन की आधारशिला

Answers

Answered by kunal8789
7

Answer:

सेवा में ,

स्वास्थ्य अधिकारी ,

ग्वालियर नगर निगम

 प्रताप नगर

 विषय :  जलभराव की समस्या

  महोदय,

 हम प्रताप नगर के सभी निवासी आपका ध्यान अपने नगर की स्वच्छता की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं । वर्षा के कारण हमारे यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है । सड़कों के गड्ढों में पानी जमा भरा पड़ा है । सड़क के दोनों ओर तो पानी के तालाब ही बन गए है । यहां की सड़क भी समतल नहीं है । परिणामस्वरूप बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने और अन्य  नागरिकों को आवाजाही में तकलीफों का सामना करना पड़ता हैं । प्रतिदिन इस भराव में हजारों मच्छर उत्पन्न होने लगे हैं । जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है । सड़क के दोनों ओर मच्छर उत्पन्न होने के कारण सड़क से गुजरना कठिन हो जाता है । आपसे अनुरोध है कि शीघ्रातिशीघ्र वर्षा के इस जल को  बाहर निकालने की व्यवस्था करें ।  

 धन्यवाद !

 प्रार्थी  

  प्रताप नगर के सभी निवासी

 दिनांक 17 मई 2020

Similar questions