Hindi, asked by chadupchhetri, 8 months ago

answer these question chapter 1 name language and grammar​

Attachments:

Answers

Answered by khushi06051
3

Answer:

1.भाषा वह साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और इसके लिये हम वाचिक ध्वनियों का प्रयोग करते हैं। भाषा, मुख से उच्चारित होने वाले शब्दों और वाक्यों आदि का वह समूह है जिनके द्वारा मन की बात बताई जाती है।

2.1. मौखिक भाषा - आमने-सामने बैठे व्यक्ति परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति भाषण आदि द्वारा अपने विचार प्रकट करता है तो उसे भाषा का मौखिक रूप कहते हैं। 2. लिखित भाषा - जब व्यक्ति लिखकर अपने विचार प्रकट करता है, तब उसे भाषा का लिखित रूप कहते हैं।

3.लिपि या लेखन प्रणाली का अर्थ होता है किसी भी भाषा की लिखावट या लिखने का ढंग। ध्वनियों को लिखने के लिए जिन चिह्नों का प्रयोग किया जाता है, वही लिपि कहलाती है। लिपि और भाषा दो अलग अलग चीज़ें होती हैं।

4.व्याकरण पढ़ने वाले मनुष्य का शब्द कोष करोड़ों अरबों का हो जाता है । क्योंकि वह असंख्य शब्द अपने आप बना सकता है । (२) व्याकरण पढ़ा हुआ मनुष्य वेद और सभी शास्त्रों का शुद्ध अर्थ करने में समर्थ होता है ।

Answered by suchitasinha4975
0

1) भाषा वह साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और इसके लिये हम वाचिक ध्वनियों का प्रयोग करते हैं। भाषा, मुख से उच्चारित होने वाले शब्दों और वाक्यों आदि का वह समूह है जिनके द्वारा मन की बात बताई जाती है।

2) 1. मौखिक भाषा - आमने-सामने बैठे व्यक्ति परस्पर बातचीत करते हैं अथवा कोई व्यक्ति भाषण आदि द्वारा अपने विचार प्रकट करता है तो उसे भाषा का मौखिक रूप कहते हैं। 2. लिखित भाषा - जब व्यक्ति लिखकर अपने विचार प्रकट करता है, तब उसे भाषा का लिखित रूप कहते हैं।

3) लिपि के होने पर भाषा के लिए किसी के साथ साक्षात संवाद की दरकार नहीं रह जाती। इस तरह भाषा को एक प्रत्यक्ष और प्रकट रूप देने के साथ-साथ लिपि वक्ता की अनुपस्थिति में भी भाषा के अस्तित्व और निरंतरता को अक्षुण्ण बनाए रखती है। अत: भाषा के दीर्घ जीवन के लिए लिपि अनिवार्य रूप से जरूरी है।

4) व्याकरण पढ़ने वाले मनुष्य का शब्द कोष करोड़ों अरबों का हो जाता है । क्योंकि वह असंख्य शब्द अपने आप बना सकता है । (२) व्याकरण पढ़ा हुआ मनुष्य वेद और सभी शास्त्रों का शुद्ध अर्थ करने में समर्थ होता है |

Hope it helps you ,mark me as brain list and follow me please

Similar questions