Hindi, asked by nasiransari986737682, 1 month ago

Answer These Question please It's urgent .
And If u Don't know please don't write anything​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

which chapter is question from???

Answered by MrNawabzada
6

\huge \fbox \green{उत्तर }

() चारु चंद्र ___ झोंकों से |

  • कवि ने इस पद्य में प्रकृति की सुंदरता का सुंदर वर्णन किया है। रात के समय चाँद की चंचल किरणें जल-थल में खेलती हुई प्रतीत हो रही हैं। पृथ्वी और आकाश में चारों ओर चाँदनी फैली हुई है। ऐसा प्रतीत होता है कि हरी-हरी घास के नोंकों से धरती अपनी खुशियों का इजहार कर रही है और मंद-मंद चल रही हवाओं के झोंकों में सारे वृक्ष झूम रहे हैं।

(छ) क्या ही स्वच्छ ___ शांत और चुपचाप ।

  • चारों तरह वातावरण शांत सा महसूस हो रहा है और अच्छी खुशबू दिशाओं में महक रही है| पंचवटी में चारों और स्वच्छ वातावरण फैला हुआ है| सब जगह एकांत और चुप्पी है, फिर भी सब अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। यहाँ पर कितनी शांति अच्छी खुशबू चारों दिशाओं में महक रही है।

 \\  \\  \\  \\  \\

‣हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙﷻ}

Similar questions