Answer these questions
Answers
Answer:
I don't know sorry, other questions you may ask.
निम्नलिखित वाक्यों से पूर्व कालिक क्रियाएँ छांटकर उनके सामने खाली जगह में लिखिए:
(क) सड़ी हुई लाश को देखकर रमेश ने नाक पर रुमाल रख लिया - लाश देखकर
(ख ) वह सोच सोच कर परेशान हो गया - सोच-सोच कर
(ग) वह मुसकुराते हुए मुझे देखने लगा। - मुस्कुराकर
(घ) पिता को क्रोधित देखकर वो सन्न रह गया। - क्रोधित देखकर
(ड) पानी पीकर वो लेट गया । - पानी पीकर
(च ) मुझे रोते देखकर वो हंसने लगा। - रोते देखकर
(छ) पके आम को देखकर उसकी लार निकाल गई। - आम देखकर
(ज) काम पूरा करके ही उसने रोटी खाई। - कम पूरा करके
निम्नलिखित प्रेरणार्थक कृया रूपों का वाक्यों में प्रयोग करें:
(क) चखवाना: राम औरों को खाना देने से पहले मुझे खाना चखवाना चाहता था।
(ख) लड़वाना: तुम तो बस मुझे पिताजी से लड़वाना चाहते हो।
(ग) उठवाना: राम की शादी से पहले घर के आगे का मलवा उठवाना पड़ेगा।
(घ) दिखवाना: मुझे कल भाई को डॉक्टर से दिखवाना है।
(ङ) पिटवाना : राकेश तो मुझे हर समय मास्टर जी से पिटवाना चाहता है।
(च) लिखवाना : कल मुझे जिले के उपायुक्त के नाम पर पिताजी से पत्र लिखवाना पड़ेगा।
निम्नलिखित शब्दों से नाम धातु क्रिये बनाइये:
(क) भर्र-भर्र - भर्राना (ख) तड़-तड़ - तुड़वाना (ग) झूठ - झुठलाना (घ) लोभ - लुभाना (ड) साठ -सठियाना (च) नरम - नरमाना (छ) गरम - गर्माना (ज) लज्जा - लजाना