Hindi, asked by saritakumari1975bgp, 9 months ago

answer these questions​

Attachments:

Answers

Answered by VeNoM5678
3

Answer:

Your exam is going on because their it written 4(4)=16

Answered by sree1685
1

Answer:

Hello hope this answer will help you

9)

( क )सखी ने गोपी से श्री कृष्ण जैसी वेशभूषा और रूप धारण करने का आग्रह किया है। सिर पर मोर पंख, गले में गुंज माला, तन पर पीतांबर और हाथ में लाठी लेकर ग्वालों के साथ घूमने के लिए कहा है। ऐसा करके वे श्रीकृष्ण की यादों को ताजा बनाए रखना चाहती हैं।

(ख) सौतिया डाह से तात्पर्य गोपियां कृष्ण की मुरली को अपनी सौतन समझती थीं। बृज की गोपियां कृष्ण के प्रति अनुराग रखती थीं। वे अनेक विधियों और उपायों द्वारा कृष्ण को रिझाने की कोशिश करती रहती थीं, लेकिन वह देखती थी कि कृष्ण हर समय अपनी बांसुरी अर्थात मुरली में ही व्यस्त रहते हैं।वह जब देखो अपनी मुरली की तान द्वारा मधुर धुन छोड़ते रहते हैं। वे उनकी अदाओं की तरफ ध्यान भी नहीं देते। इस उपेक्षा का कारण वे मुरली को मानती थीं।

(ग)'रीढ़ की हड्डी' एक सामाजिक एकांकी है ।इसका शीर्षक बिल्कुल उचित है। इस एकांकी में लेखक ने समाज के रूढ़ियों पर प्रहार किया है। गोपाल प्रसाद अपने बेटे शंकर के लिए कम पढ़ी लिखी किंतु बहुत सुंदर बहु चाहते हैं वह यह भी चाहते हैं कि लड़की हर काम में सर्वगुण संपन्न हो। उसे गाना बजाना, सिलाई - कढ़ाई, बुनाई और अन्य सभी काम आते हो। उमा से तरह तरह के प्रश्न पूछते हैं । उनमें लड़के का पिता होने की ऐठं है। वह चाहते हैं कि लड़की सर्वगुण संपन्न हो किंतु एकांकी के आखिर में पता चलता है कि उनका अपना बेटा शंकर तो किसी प्रकार भी पूर्ण नहीं है उसमें बहुत सारी कमियां एवं बुराइयां हैं। वह चरित्रहीन तो है ही साथ ही शारीरिक दृष्टि से अपंग भी है तथा पूरी तरह से अपने पिता पर निर्भर है। वह ठीक प्रकार से खड़ा नहीं हो पाता क्योंकि उसकी रीढ़ की हड्डी ही नहीं है। इस प्रकार इस एकांकी का शीर्षक रीढ़ की हड्डी' सर्वथा उचित है।

( घ )लेखिका ने अपनी माँ के व्यक्तित्व की निम्नलिखित विशेषताए है।

1. उन्हें हिंदी तथा संस्कृत का अच्छा ज्ञान था।

2. वे धार्मिक स्वभाव की महिला थीं।

3. वे पूजा-पाठ किया करती थीं तथा ईश्वर में आस्था रखती थीं। 4. लेखिका की माता अच्छे संस्कार वाली महिला थीं तथा वह लिखा भी करती थीं।

10th question is not in our syllabus

Similar questions