Hindi, asked by inzamaminnz, 8 months ago

Answer these questions! And help me out

Attachments:

Answers

Answered by devmhkl
1

Answer:

1.एक बार बचपन मे जब सालिम अली अपने शॉटगन से खेल रहे थे तब उनकी बन्दूक से निकली गोली एक गौरैया को जा कर लगी। गौरैया को तड़पते देख उनका मन भी विचलित होने लगा। और इसी घटना ने उनकी जीवन की दिशा बदल दी और उन्हें पक्षी वैज्ञानिक बना दिया।

2.लॉरेंस के पत्नी को ऐसा इसलिए लगा क्योकि लॉरेंस बहुत ही खुले-खुले और सादा दिल इंसान थे। वे अपने किसी भी बात को किसी से भी नही छुपाते थे। और उनके छत पर बैठने वाली गौरैया एवम अन्य पक्षियों से भी उनको लगाव था। इसलिए उनके पत्नी ने कहा उनके छत पर बैठी गौरैया न केवल लॉरेंस बल्कि उन दोनों के विषय मे बहुत कुछ जानती है।

3.कवि का ब्रज के वन,बाग और तलाब को निहारने के पीछे ये कारण है कि कभी श्रीकृष्ण इन्ही सब मे विहार करते थे। कुल मिलाकर कवि श्री कृष्ण के सामीप्य रहना चाहते है।

4.अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हम अपने आस पास के लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक जर सकते है। हम अपने आस पास की सफाई कर सकते है। अपने क्षेत्र के नेताओ को सफाई के लिए मजबूर कर सकते है।

5.जिस भी काव्य पंक्ति में एक ही वर्ण की बार बार आवृत्ति हो उसे अनुप्रास अलंकार कहते है।

उदाहरण-देखी सुदामा की दीन-दशा

आगे आपकी मर्जी

कतई ज़हर

Similar questions