Math, asked by bhargabdey02, 3 months ago

answer this as soon as possible
muhabra se. sentence ​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
67

प्रश्न:-

दिए गए मुहावरों से वाक्य बनाए।

उत्तर:-

(क) हाथ बंटाना - हमें अपनी मां के कामों में हाथ बंटाना चाहिए।

(ख) हाथ पर हाथ रखकर बैठना - इस कठिन समय में हाथ पर हाथ रखे बैठना हमारे लिए उचित नहीं होगा।

(ग) हाथ तंग होना - उसका कार्य सही से ना चलने के वजह से उसके हाथ तंग हो गए हैं

(घ) हाथ - पांव फूलना - अध्यापक के रोहन का नाम पुकारने पर रोहन के हाथ पांव फूल गए

(ङ) हाथ धोना - उसके एक गलत कदम उठाने से उसे अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

________________________________

अधिक जानकारी!!

मुहावरों का वाक्य में प्रयोग करने से पहले हमें उनका अर्थ जानना आवश्यक होता है।

चलिए वाक्य में प्रयोग किए गए मुहावरों का अर्थ जानते है।

(क) हाथ बंटाना ⇒ सहायता करना / मदद करना।

(ख) हाथ पर हाथ रखकर बैठना ⇒ कुछ नहीं करना।

(ग) हाथ ⇒ तंग होना - पास में पैसे ना होना।

(घ) हाथ ⇒ पांव फूलना - घबरा जाना।

(ङ) हाथ धोना ⇒ गंवा देना।

________________________________

और जानिए!!

→ मुहावरे किन्हे कहा जाता है?

✓ मुहावरे वाक्यांश होते है। ऐसे वाक्यांश एक विशेष अर्थ देते।

जैसे:-

(i) अंधे की लाठी

इसका अर्थ होता है किसी का एक मात्र सहारा होना।

ऐसे वांक्यांश अपना सामान्य अर्थ नही देते बल्कि जैसे दिखते हैं उनमें से एक विशेष अर्थ देते है।

________________________________

कुछ आयदिन प्रयोग होने वाले मुहावरे:-

(क) दांतो तले उंगली चबाना - आश्चर्यचकित हो जाना।

(ख) नौ - दो ग्यारह होना - डरकर भाग जाना।

(ग) पापड़ बेलना - बहुत कष्ट उठाना।

(घ) पांचों उंगली घी में होना - बहुत लाभ होना।

(ङ) गांठ बांधना - अच्छी तरह से याद करना।

________________________________

Answered by Anonymous
85

उत्तर

() हाथ बटाना

  • अर्थ मदद करना / सहायता करना

  • वाक्य रोहन अपने दोस्तो के ग्रह कार्य में हाथ बटाता है।

() हाथ पर हाथ रख कर बैठना

  • अर्थ कुछ काम न होना

  • वाक्य हमें मेहनत करना होगा हाथ पर हाथ रख कर बैठने से कुछ नहीं होगा।

() हाथ तंग होना

  • अर्थ कुछ काम न होना

  • वाक्य दुकान न चलने की वजह से हाथ तंग हो गए है।

() हाथ - पांव फूलना

  • अर्थ घबराना / डर जाना

  • वाक्य शेर को देखकर राघव के हाथ पांव फूल गए।

() हाथ धोना

  • अर्थ नुकसान होना

  • वाक्य रामू की लापरवाही की वजह से शामू को अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ा।

_____________________

❍ अधिक जानकरी :

प्रश्न : मुहावरा क्या होता है? मुहावरा किसे कहते हैं!

उत्तर : मोहरा वाक्यांश होता है तथा यहां कोई विशेष अर्थ प्रकट करता है; जैसे — अंगूठा दिखाना एक मुहावरा है, किंतु इसका अर्थ है — साफ मना कर देना। मुहावरे का प्रयोग में भाषा सुंदर, सरस और प्रभावशाली बन जाती है।

जब कोई शब्द - समूह या वाक्यांश निरंतर प्रयोग में आने के कारण समाज अर्थ न देकर विशेष अर्थ का बोध कराए, उसे मुहावरा कहते हैं।

(¡) अंधे की लाठी —

'अंधे की लाठी' इसका अर्थ होता है किसी का एक मात्र सहारा होना।

ऐसे वाक्यांश अपना सामान्य अर्थ नहीं देती बल्कि जैसे दिखते हैं उनमें से एक विशेष रख लेते हैं।

_____________________

कुछ और अधिक उदाहरण :

() उची दुकान फीका पकवान — केवल ऊपरी तड़क - भड़क, झूठी प्रसिद्धि।

() उट के मुंह में जीरा — आवश्यकता से बहुत कम होना।

() अंधो में काना राजा — अचानक मनचाही वस्तु मिलना।

() आग लगने पर कुआं खोदना — विपत्ति कि पहले से व्यवस्था न करना।

() आंख के अंधे नाम नयनसुख — गुण के विपरीत नाम।

_____________________

Similar questions