answer this question

Answers
सेवा में,
मुख्य अधिकारी,
प्रदूषण नियंत्रण विभाग,
आपका पता______________
विषय: जल प्रदूषण
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान (आपके क्षेत्र का नाम) क्षेत्र में स्थित औद्यौगिक संस्थान द्वारा बहाए जा रहे गंदे पानी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यह गंदा पानी यमुना नदी में गिरता है और उसके जल को दूषिकत कर रहा है। इससे पेयजल की गुणवता पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर स्थानीय निकायों का ध्यान कई बार आकर्षित कराया गया है, पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती। यह गंदा पानी जल प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है ।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस औद्यौगिक संस्थान को गंदा पानी नदी में बहाने से रोका जाए और उसे जलशोधक सयंत्र लगाने को बाध्य किया जाए ।
आशा है कि आप इस समस्या की गंभीरता को समझेंगें ओर तदनुसार कदम
उठाएँगे।
भवदीय
तुम्हारा नाम________
संयोजक
जन चेतना मंच, शास्त्री पार्क, दिल्ली
दिनांक:________
Hope this helps ya!