Hindi, asked by omkar2076, 6 months ago

answer this question fast if you know that don't give​

Attachments:

Answers

Answered by kmaneet653
4

Answer:-

राघव और शाम दो घन मित्र है और दोनों पर्वत प्रदेश के रेहन सेहन के बारे में एक दूसरे से वार्तालाप के रहे है।

राघव: सप्रेम नमस्कार!! बहुत दिनों बाद मिलना हुआ कैसे हो तुम?

शाम: मै ठीक हूं तुम बताओ कैसे हो?

राघव:में भी ठीक। कितनी ठंड हो रही है सुना है की किसी पर्वत प्रदेश में औलो की बरसात हुई है।

शाम: हा! ऐसा सच में हुआ है।तभी तो देखो ठंड बढ़ गई है,मैंने सुना है उन्न ओलो से लोगो का काफी नुकसान भी हुआ है।

राघव: हा भाई।नुकसान तो काफी हुआ हैं क जोकी औले भारी बहुत थे और तो और दिल्ली में भी ओले पड़े थे।जब दिल्ली जैसे शहर में ओले पड़ सकते है तो पर्वत प्रदेश के लोगो के लिए तो ये बहुत आम बात है।

शाम:सही कहा तुमने।

राघव:हा,जब मैं गर्मी की छुट्टियों में पर्वत प्रदेश गया था तो वह पर तो ठंड के मारे कुल्फी है जम गई थी और वहां के लोग तो बस एक स्वेटर और मफलर में ही निकले हुए थे।में उनको देख कर हैरान ही रह गया था।

शाम:ऐसा तो होना ही था,अब हम लोग वहां की सर्दी के आदि नहीं है और वो लोग हमारी यहां की गर्मी के।

राघव:हा आखिर उन्हें वहां रहने की आदत जो हो गई। जैसे हमें यहां की गर्मी की हो गई है।

शाम: चलो भाई अब देर बहुत हो गई है मै चलता हूं।

राघव: हा सही कहा तुमने।

Similar questions