Environmental Sciences, asked by sandyk18292, 3 months ago

antar prathmik aur dwitiyak anukram

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

प्राथमिक अनुक्रम और द्वितीयक अनुक्रम में अंतर...

अनुक्रम जैविक समुदाय अर्थात पादप और जंतु दोनों होने वाली एक परिवर्तनीय घटना है, अनुक्रम दो प्रकार के होते हैं..

प्राथमिक अनुक्रम और द्वितीयक अनुक्रम...

प्राथमिक अनुक्रम खाली क्षेत्रों जैसे चट्टानों, नए-नए बने डेल्टा,  रेत के टीलों, ज्वालामुखी आदि और द्वीप समूह तथा बहते हुए लावा में इसके साथ ही पीछे की तरफ बढ़ती हुई हिमनदी के द्वारा छोड़े गये कीचड़ भरे क्षेत्र आदि में होता है। प्राथमिक अनुक्रम के अंतर्गत पौधे खाली जगह जहां पहले मिट्टी नहीं थी, में उगते हैं, और अग्रगामी प्रजाति के पौधे कहलाते हैं। अग्रगामी पौधों के संग्रह को सामूहिक रूप से अग्रगामी समुदाय के पौधे कहा जाता है और इनकी बढ़ने की दर बहुत तेज गति से होती है, लेकिन इनका जीवन काल बेहद कम होता है।

द्वितीयक अनुक्रम उस पादप समुदाय का विकास है जो वर्तमान प्राकृतिक वनस्पति के बाद अस्तित्व में आता है और समुदाय की रचना के बाद समाप्त हो जाता है। जैसे प्राकृतिक घटनाओं जैसे तूफान अथवा जंगल की आग द्वारा या मानव द्वारा उत्पन्न घटनाओं,  फसल की कटाई आदि से नष्ट हो जाना द्वितीयक अनुक्रम कहलाता है। द्वितीयक अनुक्रम प्राथमिक अनुक्रम की अपेक्षा तेज गति से होता है।

Similar questions