Geography, asked by np8053577, 2 months ago

anter rashtriya vayharasathi konte chalan vapartat​

Answers

Answered by rbkg5540
1

Answer:

अंतरराष्ट्रीय परिषद का गठन प्रधानमंत्री करता है। इस परिषद के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं तथा इस परिषद का मुख्य कार्य राज्यों के बीच उत्पन्न विवादों की जांच करना एवं उन्हें उपयुक्त सलाह देना हैं। अन्तर्राज्यीय परिषद् के संरचना में होते हैं। प्रधानमंत्री तथा उसके द्वारा मनोनी​त 6 कैबिनेट मंत्री, राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री व प्रशासक। उल्लेखनीय है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद-263 के तहत एक अन्तर्राज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान किया गया है। जिससे कि केन्द्र एवं राज्यों तथा परस्पर विभिन्न राज्यों के बीच बेहतर सहयोग एवं तालमेल को बढ़ावा दिया जा सके। अंतरराज्यीय परिषद का गठन मई 1990 में सरकारिया आयोग (1983-87) की सिफारिशों पर किया गया।

Explanation:

i hope it help u

Similar questions