Hindi, asked by sanjanasarangi3245, 1 year ago

Anubhuti n Anubhav mein kya antar hai???

Answers

Answered by anmanshu27
13
Anubhuti means feel
Anubhav means experience
Answered by UdayDubey
15
स्पिरिचुअल सायन्स रिसर्च फाउंडेशन (SSRF) के अनुसार ‘अनुभव’ वह है जो पांच इंद्रियों, मन एवं बुद्धि के माध्यम से प्राप्त किया गया हो I उदाहरणार्थ, अपने प्रिय व्यंजन को खाने का अनुभव, अपने बच्चे के लिए प्रेम का अनुभव, अपनी बुद्धि द्वारा कार्यालय में समस्या को सुलझाना, आदि, ‘अनुभव’ की श्रेणी में आते हैं । पांच इंद्रियों, मन एवं बुद्धि की समझ से जो परे है, उसका अनुभव एक ‘अनुभूति’ निर्मित करती है । यदि कोई व्यक्ति पांच इंद्रियों, मन एवं बुद्धि से ऐसी घटना का अनुभव करता है जिसका कारण मानवजाति की सकल बुद्धि से परे है, वह भी अनुभूति ही है |
Similar questions