Hindi, asked by kanchipriki, 26 days ago

Anucched on vartaman samay pratiyogita ka daur hai.​

Answers

Answered by mad210216
2

वर्तमान समय प्रतियोगिता का दौर है।

Explanation:

वर्तमान समय यह प्रतियोगिता का दौर है। आज समाज के लगभग हर क्षेत्र में लोगों के बीच सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतियोगिता लगी हुई है और इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए लोग खूब मेहनत करते है।आज के समय में प्रतियोगिता होने की वजह से लोग अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत प्रयास कर रहे है। अपने काम के प्रति वे दृढ़ निश्चय कर रहे है।सभी को हर काम में अव्वल आना है, परंतु इस बीच वे इंसानियत को भूलते जा रहे है और स्वार्थी बनते जा रहे है। हर काम में आगे रहने के दबाव से लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है।

Similar questions