anuchad lekhan bijali ka sadupuge
Answers
You can search it one google because everyone here will copy from google and answer to you
बिजली आज के युग में हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुकी है | इसके बिना हमारा जीवन निरर्थक – सा प्रतीत होता है | इसमें ऐसी चमत्कारिक शक्ति है जिससे हमारा दैनिक जीवन बहुत प्रभावित हुआ है | यहाँ तक कि इसके बिना हमारे उद्दोग – धन्धे तथा कृषि भी प्रभावित हुए बिना नही रह गए है | विद्दुत द्वारा चलने वाले नलकूपों से खेतो में सिंचाई भी सुगम हो गई है |
इसके विपरीत यदि हम कल्पना करे कि आज बिजली न होती तो हमारा जीवन कैसा होता ? यह सोचकर ही हमे एक-भय सा लगता है कि हम कितनी परेशानियों से गुजर रहे होते | गर्मी के दिनों में बिजली न होती तो, न तो पंखे चलते, न कूलर और न ही एयर-कंडिशनर(वातानुकूलित) चलते | गर्मी से हमारा बुरा हाल होता | सर्दी के दिनों में रोशनी के बिना अँधेरा तो होता ही , साथ ही गीजर के बिना पानी गर्म नही होता तथा हम अपना कमरा भी गर्म नही कर पाते | विद्दार्थियो के लिए तो परीक्षा के दिनों में यह एक अभिशाप – सी बन जाती | वे अपनी परीक्षा की तैयारी भली-भांति नही कर पाते |
इसके अतिरिक्त बिजली के बिना कारखानों की गति मन्द पड़ जाती | कृषि का उत्पादन भी प्रभावित होता | ट्यूब – बैल न चल पाने से खेतो की सिंचाई बहुत महंगी पडती जिससे हमारे उत्पादन में कमी आती | इसके बिना एक्सरे , कैट-स्कैन व् अल्ट्रासाउंड जैसे अनेको यंत्र जो बिलजी से चलाए जाते है , न चलाए जाने पर हमे अनेक रोगों के इलाज में कठिनाई होती | बिजली ने जो हमे अन्य बहुत से सुविधाए प्रदान की है जैसे रेडियो, टेलीविजन, टेलीग्राम , बेतार का तार आदि इनसे हम वंचित रह जाते | यहाँ तक कि इसके द्वारा जो अनेको तीव्रगामी यातायात के साधन जैसे ट्रामे , रेले आदि चलाई जाती है, नही चल पाती, जिससे हमारा जीवन बहुत धीमी गति से चल रहा होता | इनके अतिरिक्त अन्य अनेको सुविधाए जैसे कैमरों द्वारा फोटो नही खीचे जाते, फोटोस्टेट न होने पर हमारे अनेको कामो में बाधा पडती | इस तरह यह जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी बन चुकी है, इसके बिना जीवन बड़ा दूभर हो जाता |......