anuchchhed lekhan Taj Mahal in Hindi .. please answer
Answers
Answer:
ताजमहल भारत के गौरव का प्रतीक बन चुका है । इसे संसार के सात आधुनिक आश्चर्यों में स्थान प्राप्त है । हर भारतवासी के मन में एक बार ताजमहल देखने की इच्छा जरूर होती है । भारत आनेवाला हर विदेशी ताजमहल देखे बना अपनी यात्रा अधूरी समझता है । ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहाँ ने किया था । शाहजहाँ अपनी बेगम मुमताज से बहुत प्रेम करता था । मुमताज की मृत्यु होने पर उसके मकबरे के स्थान पर शाहजहाँ ने एक भव्य इमारत का निर्माण करया । इस इसरत का नाम ताजमहल रखा गया । ताजमहल मकराने से लाए गए सफेद संगमरमर से निर्मित है । यह उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में यमुना नदी के तट पर स्थित है । इसे बनाने में लगभग बीस हजार मजदूरों ने बीस वर्ष तक दिन-रात काम किया । ताजमहल आज भी उन मजदूरों एवं कारीगरों के परिश्रम का साक्षी बना शान से खड़ा है । इसकी चमक धूमिल न हो, पाए इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष उपाय किए गए हैं । ताजमहल की रक्षा में आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है
Explanation:
I hope you will like it good night
Answer:
hope this will help you
Explanation:
ताजमहल आगरा के महान राजा के प्रेम का प्रतीक है। इसे रबिन्द्रनाथ टैगोर ने “संगमरमर का एक स्वप्न” कहा है। यह पृथ्वी पर वास्तविक स्वर्ग है, जिसे यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर बनाया गया है। इसे महान मुगल सम्राट, शाहजहां, ने पत्नी मुमताज महल की याद में उसकी मृत्यु के बाद बनवाया था।
मुमताज महल मुगल काल की विख्यात महिलाओं में एक है । मुमताज महल ने 13 बच्चों को जन्म दिया, लेकिन 14वां बच्चा पैदा हुआ तो उसकी मृत्यु हो गई । उसकी मृत्यु से दु:खी शाहजहां ने उसकी याद में ताजमहल बनवाया ।
ताजमहल का निर्माण सन् 1631 ई॰ में उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध नगर आगरे में यमुना नदी के दाएं किनारे पर हुआ । सफेद संगमरमर राजपूताने की खानों से आया । इसे बनवाने में 20 वर्ष लगे और बीस हजार मजदूरों ने काम किया ।
pls like and mark me brainliest