anuchchhed on bada hua to kya hua jaise ped khajoor
Answers
बड़ा होने के साथ-साथ उसका चाल चलन एवं व्यवहार भी बड़ों की तरह होना चाहिए
जैसे खजूर का पेड़ बहुत बड़ा होता है लेकिन वह किसी को छाया भी नहीं दे सकता और फल भी बहुत छोटा देता है
बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर पर अनुच्छेद।
Explanation:
कोई भी व्यक्ति केवल उम्र में बड़ा होने से या शरीर में बड़ा दिखने से कदापि बड़ा नहीं होता। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि दिखने में तो खजूर का पेड़ भी सबसे बड़ा होता है लेकिन उसके बड़े होने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि ना तो वह लोगों को छाया देता है और ना ही फल फूल। मनुष्य अपने कर्मों से बड़ा बनता है और यह बात हमें अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए कि केवल उम्र और शरीर बड़ा होने से कोई भी मनुष्य बड़ा नहीं होता है।
यदि उम्र और शरीर बड़ा होने से कोई व्यक्ति बड़ा होता तो कभी भी इस विश्व का कल्याण ना हो सकता। बड़े उन लोगों और व्यक्तियों को कहा जाता है जो अपना कर्म करके दूसरों की सेवा करके बड़े बनते हैं।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
समय बहुमूल्य है
https://brainly.in/question/4838207