anuched lakhen on red light on to gari off in hindi
Answers
Answer:
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरूआत की है. दिल्ली सरकार 2 नवंबर से दिल्ली के सभी 272 वार्डों में इस अभियान को शुरू करने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इंडिया गेट के पास राजपथ क्रॉसिंग से अभियान की इस शुरूआत की. गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण पर वैज्ञानिकों के कैल्कुलेशन के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल्स पर एक गड़ी रोज औसतन करीब 15 से 20 मिनट तक रूकता है. इससे काफी वाहन प्रदूषण पैदा होता है. इस अभियान का उद्देश्य रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 फीसदी प्रदूषण को कम करना है.
इस अभियान के तहत चौराहों पर लाल बत्ती होने के दौरान रुकने वाली गाड़ियों को तुरंत बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने पूरे दिल्ली के करीब 100 चौराहों को चिंहित किया है, जहां पर पर्यावरण मार्शल लगाए गए हैं. ये मार्शल वाहन चालकों को रेड लाइट पर खड़े रहने के दौरान अपने वाहन बंद रखने की अपील कर रहे हैं.
आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और दिल्ली के अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ सभी विधायक भी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए इस अभियान में हिस्सा लेंग
राजधानी में हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ चुका है. अक्टूबर की शुरूआत में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 200 AQI के करीब था जो सोमवार की सुबह बढ़कर 400 के पार चला गया है. रविवार को शाम 6 बजे के बाद राजधानी के 5 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण की जांच की गई जिसमें हवा की गुणवत्ता का स्तर दोगुना पाया गया. अगले दिन तक प्रदूषण के स्तर में कमी की उम्मीद नहीं है.
सोमवार की सुबह दिल्ली की हवा 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक सोमवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 405 रहा. इस सीजन में यह पहली बार है जब दिल्ली की हवा का AQI 405 के पार गया है. इससे पहले यानी रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर 352 AQI था.