Hindi, asked by abeeru10, 1 month ago

anuched lekhan on computer ki duniya in hindi. Jaldi se batao are brainliest answer le jao​

Answers

Answered by yashikabhalla437
0

Answer:

कम्प्यूटर एक यांत्रिक मशीन है, जिसमें अनेक प्रकार के गणित के सूत्रों एवं तथ्यों के आधार पर कार्य करता है। कम्प्यूटर बेहद ही कम समय में गणना करके तथ्यों को अपनी स्क्रीन पर दिखा देता है। कंप्यूटर आधुनिक युग के सबसे महत्वपूर्ण आविष्कारों में से एक है। आधुनिक युग को कंप्यूटर युग भी कहा जाता है।

Answered by vedanshi58
0

Explanation:

कम्प्युटर एक तरह का बिजली से चलने वाला उपकरण है जो की इनपुट डाटा को स्टोर करने, लेने और प्रोसैस करने के काम में आता है जिससे की वह सही आउटपुट दे सके। सही तरह के आउटपुट को पाने के लिए यह भी जरूरी है की हम उसमे सही तरह की जानकारी डालें और सही जानकारी और डाटा को कम्प्युटर मे रखें।

कम्प्युटर काफी तरह के डाटा को प्रोसैस करता है जो की उपयोगकर्ता द्वारा डाला जाता है। इस तरह के उपकरण बहुत तरह के प्रोग्राम्स को चलते हैं जिससे की हमे सही परिणाम मिल सके।

कम्प्युटर को हम एक अच्छे वैज्ञानिक उपकरण की तरह भी देखते हैं। यह डाटा को लेता और स्टोर करता है और लॉजिकल एवं मैथमेटिकल गणना को भी करने के काम में आता है जिससे की हमें बेहतर परिणाम मिल सकें। इस समय कम्प्युटर सारे क्षेत्रों यानि की हर जगह काम आते हैं।

hope it helps

pls mark it brainliest answer

Similar questions