anuched lekhan on yadi mein ek pakshi hota 10 to 12 lines in hindi. Best answer = brainliest.
Answers
यदि मैं पक्षी होता तो मैं आकाश की अनंत ऊंचाइयों को छूता और ठंडी हवा का लुफ्त उठाता । यदि मैं पक्षी होता तो अन्य सभी पक्षियों की तरह मेरी जिंदगी भी कितनी आनंद से भरपूर होती और मैं दिन भर आकाश में उड़ता रहता। तथा जब मुझे भूख प्यास लगा करती तब मैं अपने मनपसंद फल वाले पेड़ पर जाता और वहां से अच्छे स्वादिष्ट फलों को खाकर अपना पेट भरता और प्यास बुझाने के लिए मैं किसी नदी का शीतल जल पीता और मस्त रहता।
यदि मैं पक्षी होता तो मैं किसी शहर मैं रहने की वजह एक घने जंगल में रहना पसंद करता। क्योंकि शहर में आजकल इतना प्रदूषण हो गया है। जिससे वहां पर रहना किसी खतरे से कम नहीं है। दूसरी ओर जंगल में अनेकों पेड़ होते हैं। और वहां पर मुझे अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट फल खाने को मिलते और पेड़ पर बैठकर में मधुर गीत गाता जो सभी को प्रिय लगते हैं।
मानव को एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए वीजा पासपोर्ट एवं अनेकों दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है । तब वह दूसरे देश पहुंच पाते हैं। यदि मैं पक्षी होता तो मुझे किसी भी दस्तावेज की रोक-टोक नहीं होती। और मैं आसानी से एक देश से दूसरे देश घूमता फिरता और जहां पर मुझे अच्छा लगता मैं वहां पर रहने लगता।
हर एक मानव का सपना होता है। कि वह ऊंचे से ऊंचे पहाड़ पर पहुंचकर ऊंचाई का लुफ्त उठाएं यदि मैं पक्षी होता तो मैं ऊंचे पहाड़ों की चोटियों पर जाकर बैठा करता। जहां से पृथ्वी का सुंदर नजारा देखने को मिलता।