Hindi, asked by yangyadattakhamari, 2 months ago

anuched lekhan on yoga is the immunity booster during covid - 19. (300 words) in hindi language.

please give the correct answer​

Answers

Answered by crankybirds30
1

Answer:

देश भर में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू हो गए हैं. इस महामारी की चपेट में अब बच्चे और युवा भी आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग कर लें तो इस वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं. इसमें योग आपकी काफी मदद कर सकता है. योग से ना सिर्फ आपका मन अच्छा रहता है बल्कि इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी सांस और इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है. Also Read - कोरोना की दवाओं की जमाखोरी का आरोप, MLA ने कोर्ट में कहा- BJP नेताओं ने बांटे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन

ऊं का उच्चारण- सांस को मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह ऊं का उच्चारण करे. इसके साथ ही सांस को कुछ देर रोंके और फिर बाहर छोड़ें. Also Read - यूपी में मंद हुई कोरोना की चाल, अब सिर्फ 6496 सक्रिय केस, रिकवरी रेट बढ़ा

सूर्य नमस्कार- सूर्य नमस्कार करने से मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहते हैं. सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है. यह अकेला अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है. इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है. मिल्खा सिंह की तबियत अब कैसी है? डॉक्टर्स ने दी जानकारी

प्रणाम आसन: इस आसन के लिए सबसे पहले अपने दोनों पंजे जोड़ें, फिर दोनों हांथों को कंधे के समान्तर उठाए और अपना सारा वजन दोनों पैरों पर डालें. दोनों हथेलियों के पिछले हिस्‍से एक दूसरे से चिपकाए रहें और प्रणाम की मुद्रा में खड़े हो जाएं.

हस्ततुन्नासन – इस आसन को करने के लिए गहरी सांस लें . दोनों हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं . अब हाथ और कमर को बेंड करते हुए दोनों भुजाओं और गर्दन को पीछे की ओर झुका लें.

Answered by lohitjinaga
0

Answer:

देश भर में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू हो गए हैं. इस महामारी की चपेट में अब बच्चे और युवा भी आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग कर लें तो इस वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं. इसमें योग आपकी काफी मदद कर सकता है. योग से ना सिर्फ आपका मन अच्छा रहता है बल्कि इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी सांस और इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है.

ऊं का उच्चारण- सांस को मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह ऊं का उच्चारण करे. इसके साथ ही सांस को कुछ देर रोंके और फिर बाहर छोड़ें.

Explanation:

hope it is helping.

Similar questions