Hindi, asked by rathouraman3969, 8 months ago

Anuched lekhan plastic Ke prayog Par paragraph

Answers

Answered by rishi102684
0

Explanation:

प्लास्टिक के प्रयोग पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

प्लास्टिक मिट्टी में ना तो सड़ता है ना ही गलता है तथा यह मिट्टी की उर्वरता शक्ति को भी नष्ट कर देता है। प्लास्टिक युक्त मिट्टी में कोई भी फसल नहीं होती है।

प्लास्टिक उपकरण जैसे थैले, बोतलें इत्यादि नदी नालों से होकर महासागरों में पहुंच जाते हैं जिस कारण पूरे महासागर में प्लास्टिक का प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तथा जलीय जीव भी उसका शिकार हो रहे हैं।

इसलिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

Similar questions