Hindi, asked by CUBICINFO, 10 months ago

Anuched lekhan please answer as fast as possible but no google or I will report

Attachments:

Answers

Answered by mamtasrivastavashta1
15

Explanation:

संगति का प्रभाव – मानव एक समाजिक प्राणी है उसे इस समाज में जिन्दा रहने और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। हर इंसान कभी न कभी दुसरे इंसान की मदद जरूर करता है। जब दो इंसान एक साथ बैठकर बातें करते हैं जा फिर कोई अन्य कार्य करते हैं तो निश्चित ही उन पर एक दुसरे का अच्छा बुरा प्रभाव जरूर पड़ता है।आप जिस तरह के इंसान के साथ बैठते हैं उसी तरह का प्रभाव आप पर पड़ता है अर्थात यदि आप बुरे आदमी के साथ संगति रखते हो तो आप पर बुरा प्रभाव पड़ता आप उससे बुरी आदतें ग्रहण करते हो और यदि आप एक अच्छी संगति में रहते हो तो आप बुरे से भी अच्छे बन जाते हो।यह जान लेना बहुत जरूरी है के आप सत्संगति में रहकर अच्छे बनो जा नहीं किन्तु कुसंगति में रहकर इंसान बुरा जरूर बन जाता है अच्छी आदतों को अपनाना थोडा मुश्किल होता है और बुरी आदतों को अपनाना बहुत सरल होता है। यदि आप कुसंगत में रहकर बुरी आदतें सीखते भी नहीं तो कुसंगत में रहने वाले को लोग सदैव बुरा ही समझते हैं।बुरा आदमी अच्छी संगति में रहकर सम्मान का पात्र बनता है एक कहावत के अनुसार ‘जैसी संगत बैठिये तैसोई फल होवत’ अर्थात जैसी संगति में आप रहते हो आपको वैसा ही फल मिलता है आप समाज को उसी के नजरिये से देखते हो।

I hope this may help u plz mark it as a brainliest ansr PLZZZZZZZZZZZZZZZZZZ

Answered by nilesonmeitei
0

Answer:

the task of me and I will be in the Impossible odd finding a place to stay in touch with me and I will be in the Impossible odd finding a place to stay in touch with you and your family and friends is not a kid but I am not sure if you have any questions or concerns please visit the plug-in settings and friends is not a kid but I am not sure if you have any questions or concerns please visit the plug-in

Similar questions