Hindi, asked by pavitarwadhwa, 1 year ago

anuched lekhan topic on Nav varsh ka pehla Din in hindi​

Answers

Answered by yadavpriyanshu695
0

Answer:

i

Explanation:

understand. your. question

Answered by KrystaCort
0

नव वर्ष का पहला दिन

Explanation:

नव वर्ष का पहला दिन सबके जीवन में खुशियों की बौछार लेकर आता है। नए वर्ष आने का हर एक व्यक्ति बहुत उम्मीदों से इंतजार करता है। लोगों की नए वर्ष के प्रति उम्मीदों और उत्साह का अंदाजा हम 31 दिसंबर की रात को देखकर लगा सकते हैं। 31 दिसंबर की शाम से ही लोग वर्ष मनाने के लिए अच्छी अच्छी जगहों पर एकत्रित होने लगते हैं।

नववर्ष के आगमन के लिए स्वागत हेतु सभी लोग उल्टी गिनती या गिरना भी शुरू कर देते हैं। नववर्ष का पहला दिन लोगों के जीवन में बहुत उम्मीदें लेकर आता है। इसलिए नव वर्ष का प्रथम दिन लोगों के जीवन में बहुत महत्व रखता है और वे अपने इस दिन को अपने मित्रों और परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करके मनाना चाहते हैं।  

हमने भी इस वर्ष अपने नए वर्ष के प्रथम दिन को अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ प्रारंभ किया। नए वर्ष के पहले दिन हमने घर में गरमा गरम पकोड़े कचोलिया और अन्य पकवान बनाएं। दोपहर के समय खुली धूप में हम लोग शॉपिंग मॉल गए। मॉल को नए वर्ष के अवसर पर बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया था। शाम के समय हमने घर लौटते समय कुछ गरीब बच्चों को उपहार और तोहफे दिए। और कामना की कि इन बच्चों के जीवन में भी हमारे जीवन की तरह खुशियां भर जाए। इस प्रकार हमारा नववर्ष का पहला दिन बहुत अच्छा व्यतीत हुआ।

ऐसे और अनुच्छेद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

सपने में रोबोट से मुलाकात

brainly.in/question/14332744

Similar questions