Hindi, asked by sonalruhela60, 1 month ago

Anuched likhiye
Rastriya suraksha aur vidiyarthi​

Attachments:

Answers

Answered by MukulSingh07
1

प्रस्तावना:

देश की आजादी प्राप्त कर लेना ही पर्याप्त नहीं होता । हमें उसकी स्वतत्रता बनाए रखने के लिए सतत् जागरूकता की आवश्यकता होती है ।

देश की स्वतंत्रता और अखण्डता को कायम रखने के लिए हमें अपने साधनों से सुरक्षा-व्यवस्था को गठित करना पड़ता है, ताकि हम किसी सकट का सामना करने के लिए सदैय प्रस्तुत रहे । जो देश अपनी रक्षा करने में स्वय समर्थ नहीं होते, उनकी आजादी अधिक दिन तक नहीं टिक सकती । अत: हर रजतंत्र देश के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था को भली-भाँति कायम रखना अनिवार्य लै ।

भारत को सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत:

भारतीय उपमहाद्वीप के विभाजन के बाद भारत स्वतंत्र हुआ । प्रारंभ से ही पडोसी राष्ट्र भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार करता रहा है । भारत को 1962 में चीन के हमले तथा 1965 और 1971 मैं पाकिस्तानी हमलो का मुकाबला करना पडा है । हमारी अच्छी सुरक्षा-खावस्था के कारण ही हम अपने देश को बचा पाये हैं ।

आज पाकिस्तान नए-नए किस्म के आधुनिक हथियारों को जमा कर रहा है । उसने परमाणु बम बनाने के साधन तक जुटा लिए हैं । जाहिर है कि कभी भी देश को इनका सामना करना पड़ सकता है । ऐसी स्थिति में देश की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने की बड़ी आवश्यकता है, ताकि हम हर संकट का सफलतापूर्वक मुकाबला कर सके ।होम गार्डों का गठन:

देश के स्वस्थ नागरिकों को होम गार्डों क प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, जो आक्रमण के समय नागरिक सुरक्षा का कार्य कर सके । हवाई हमलों के दौरान आग पर काबू पाना, जनता को हवाई हमले से बचाव का प्रशिक्षण देना आदि अनेक काम इन होम गार्डों को सौंपे जा सकते हैं ।

उत्पादन में वृद्धि:

केवल रनैन्य शक्ति से ही संपूर्ण सुरक्षा संभव नहीं है । हमें अपने खेतों और कारखानों में उत्पादन बढ़ाना चाहिए और आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भण्डार हर समय रखना चाहिए । यदि सैनिक युद्ध भूमि में लडता है, तो किसान और मजदूर अपनी मेहनत से उनके हाथ मजबूत करते हैं । हमारे प्रिय प्रधानमत्री लालबहादुर शास्त्री का ‘जय जवान, जय किसान’ नारा यही बताता है ।

उपसंहार:

कठिनाई से मिली आजादी की रक्षा के लिए हमे सदैव तैयार और सजग रहना चाहिए । तभी हम इसे कायम रख सकेंगे ।

Similar questions