Hindi, asked by Gurgamiyajaat, 9 months ago

Anuched mera metro ka pehla safar

Answers

Answered by anju452
0

Answer:

मैट्रों स्टेशन और रेल के अंदर पूर्ण रूप से सफाई रहती है। यह पूरी तरह से वातानुकुलित होती है। लोगों ने मैट्रों का सफर करना ज्यादा पसंद किया है क्योंकि इसमें बस के सफर की तरह धुल मिट्टी और भीड़ नहीं होती है। यह बहुत ही आरामदायक होती है। मैट्रों का प्रयोग विकलांग और दृष्टी हीन लोग भी आसानी से कर सकते हैं। मैट्रों रेल ने लोगों की जिंदगी को गति प्रदान की है और उन्हें दिल्ली ट्रैफिक जाम में फँसने से भी बचाया है। ज्यादातर लोग दिल्ली भ्रमण के लिए भी मैट्रों रेल का प्रयोग करते है क्योंकि यह टैक्सी आदि से सस्ती पड़ती है।

Similar questions