Anuched of 100 words on the topic (HUM SAB EK HAI )
Answers
Answer:
HUM SAB EK HAI
Hum sb bharat desh me rehte h.hum sb ek h kyuki bharat ke samvidhan me kisi ko alag bolna apradh h. ham alag alag jati,dharm ke log h parntu hm sb bharatwasi hai.agar koi videsh se aya h to vo hme hindu,muslim nai kahega vo hame bharatwasi kahega.aur vaise bhi hm sab bharatwasi ek h.
plz mark me as brainliest answer
Answer:
अनुच्छेद हम सब एक है
भेदभाव का कारण क्या है लोग भेदभाव क्या करते हैं क्यों करते हैं भेदभाव एक ऐसा शब्द है जो लोगों के बीच में दरार डालता है हमारी आत्माएं एक हैं रूप अनेक है वेशभूषा अनेक है आत्मा एक है हमें कभी भी उसका उल्लंघन नहीं करना चाहिए इन सब में भेद करते हैं वही इस दरार का कारण भरते हैं हम भारतीयों में आत्मा एक है हम सब भाई चारे के साथ रहते हैं लेकिन कुछ ही लोगों की वजह से हम में दरारे पढ़ते हैं हम सब की आत्मा एक हैं हम सबके भगवान एक हैं अनेक रूप हैं लेकिन धर्म जाति ना भगवान मानते हैं ना हमें मानना चाहिए क्योंकि भगवान तो एक ही होता है उस लेकिन उसके हजारों रूप होते हैं इसलिए हमें कभी भी जाति का भेदभाव नहीं करना चाहिए और भारतीयों की यह सबसे खास विशेषता है कि हम भाईचारे के साथ रहते हैं और हम सब की आत्मा एक है जबकि शरीर में इसी कारण किसी पर एक संगीत गाना भी बना हुआ है हिंद देश के निवासी हम सब एक हैं यह गाना बहुत ही सही मात्रा में है यह कभी भी किसी का भेदभाव नहीं करता और ना ही कभी करेगा इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि सभी विद्यार्थियों का भेदभाव ना करें