Hindi, asked by smriddhirawat35071, 9 months ago

Anuched on aaj ka yuva aur pustak mela in hindi

Answers

Answered by PravinRatta
6

आज का युवा और पुस्तक मेला

आज के तकनीकी और विकसित युग में भले ही पुस्तक मेले का चलन पहले के मुकाबले काफी घत गया है लेकिन इसकी अहमियत अभी कम नहीं हुई है।

इस तकनीक के युग में आज के युवाओं को मोबाइल, कम्प्यूटर आदि पर पढ़ना बेहतर लगता है। वह धीरे धीरे पुस्तक से अलग होते जा रहे हैं।

पुस्तक मेला युवाओं के लिए खासकर बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें किताब की अहमियत पता चलती है तथा विभिन्न क्षेत्रों के पुस्तकों को देखने तथा जानने का अवसर प्राप्त होता है।

युवाओं की रुचि बढ़ाने हेतु इन दिनों कई ऐसे पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के होते हैं। इनमें कुछ युवा जाते हैं तथा पुस्तक मेले के उद्देश्य को समझते हुए अच्छी किताबों का चयन कर के पढ़ते हैं जिससे उन्हें कई जानकारियां प्राप्त होता है।

सभी युवाओं को आगे आकर पुस्तक मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उन्हें किताबों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

Answered by bhatiamona
3

                              आज का युवा और पुस्तक मेला अनुच्छेद

आज के समय में बाते करे तो आज का युवा और पुस्तक मेला दोनों में बहुत अंतर आ गया| अब पहले जैसे मेले बहुत कम लगते है | आज के समय में सब कुछ इंटरनेट में आसानी से  मिल जाता है| आज के युवा के पास समय नहीं है कि वह मेला देखने जाए और पुस्कत ले के आए | सब कुछ वह ऑनलाइन आसानी मिल जाती है|

मेरे विचार से आज के युवा को पुस्तक मेले में जाना चाहिए और देखकर अनुभव लेना चाहिए की किस प्रकार मेले भिन्न-भिन्न प्रकार के विषयों की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगती है | इस प्रदर्शनी का अलग अनुभव होता है , जिनके बारे में कभी सुना नहीं होता वह देखने को मिलती है| आज युवा ने जब से इंटरनेट , मोबाइल , कम्पुटर आया तब से वह इन चीजों का आदि बन गया है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16410932

अनुच्छेद लिखें--

छोटों से करो प्यार, बड़ों को दो सम्मान,

तभी बन पाओगे, एक अच्छे इंसान।​

Similar questions