Anuched on agar me film banata
Answers
Answer:
यदि मैं अभिनेता होता तो मेरा भी नाम होता, सम्मान होता। बिग बी और एस आर के की तरह मुझे भी लोग मानते और मेरे नाम पर भी फैन जैसी मुवी बनती अगर मैं अभिनेता होता।
अगर मैं अभिनेता होता तो अपने अभिनय के बल पर खूब नाम कमाता। शान- शोहरत का मालिक होता । करोड़ों फैन्स के बीच अपने विचार रखता । सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के हर संभब प्रयास करता। लोगों को अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरित करता। अपनी कमाई दौलत का 10% गरीब लोगों में दान करता।
अगर मैं अभिनेता होता तो फिल्मों में कई किरदार निभाने का मौका मिलता। हर किरदार में जान डालकर कार्य करता । फिल्मों में ही सही पर अपने कई शौक पूरा करने का मौका मिलता।
अगर मैं अभिनेता होता तो एक अच्छे बेटे, बाप, एक अच्छे भाई का किरदार जरूर निभाता अपने फैंस के लिए एक आदर्श छवि बनकर प्रेरित करता।
अगर मैं अभिनेता होता तो समाज के लिए बहुत कुछ करता।