anuched on amir garib ke beech badhti khai .please answer fast I will mark your answer as brainliest
Answers
Answer:
अमीर और गरीब के बढ़ती खाई
यह वाक्य बिलकुल सत्य आज के समय में अमीर और गरीब के खाई बढ़ती ही जा रही है |
अमीर दिन प्रतिदिन अमीर होता जा रहा है और गरीब दिन प्रतिदिन गरीब होता जा रहा है| निर्धनता का यह कारण हैं अत्यधिक जनसंख्या, जानलेवा और संक्रामक बीमारियाँ, प्राकृतिक आपदा, कम कृषि पैदावार, बेरोज़गारी, जातिवाद, अशिक्षा, लैंगिक असमानता, पर्यावरण समस्याएँ, देश में अर्थव्यवस्था की बदलती प्रवृति, अस्पृश्यता, लोगों का अपने अधिकारों तक कम या सीमित पहुँच, राजनीतिक हिंसा, प्रायोजित अपराध, भ्रष्टाचार, प्रोत्साहन की कमी, अकर्मण्यता, प्राचीन सामाजिक मान्यताएँ आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसके कारण गरीब व्यक्ति अपनी गरीबी रेखा से बहार निकल ही नहीं पा रहा है | अमीर व्यक्ति अमीर ही होता जा रहा है| अमीर और गरीब के बीच के अंतर जो हटाने के लिए समाज को वितरण प्रवाह को सही करना होगा |