Hindi, asked by petesdragon, 1 year ago

anuched on anekta mein ekta,hind ki visheshta in hindi:(:)

Answers

Answered by abhishekdhotre77
303
नमस्ते...अब में एस्से लिकग जा रहा हु।
हमारा भारत देश बहुत विशाल देश है और यहां अनेक धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। सभी धर्मों के अपने -अपने सिद्धांत हैं। परन्तु सभी का लक्ष्य भगवान प्राप्ति है यानि के सभी लोगों की मंजिल एक है। इस तरह यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाता है के हमारे भारत देश में अनेकता में एकता है।

हमारे भारत देश में पंजाब ,उड़ीसा , बंगाल ,हिमाचल , हरियाणा ,केरल जैसे और भी अनेक प्रांत है यह सब प्रांत एक माला के फूल हैं परन्तु माला जिसे हम भारत की संज्ञा देते हैं वह तो एक है।

हमारे भारत देश में पंजाबी ,हिंदी ,उर्दू ,गुजराती ,बंगला ,तमिल आदि अनेकों भाषाएं बोली और पढ़ी जाती हैं। इन भाषाओँ के माध्यम से हम एक दुसरे से तालमेल बिठाते हैं परन्तु भावना सब की एक है इसीलिए भाषा के नजरिये से भी भारत एक है।

भारत में बहुत सारे धर्मों के लोग निवास करते हैं जैसे सिख ,ईसाई , हिंदू ,जैन ,पारसी आदि अनेकां जातियों के लोग रहते हैं इसके बावजूद भी यहां सभी प्रेम -प्यार की भावना से रहते हैं एक दुसरे के सुख और दुखों में मदद करते हैं। इसीलिए हमारी मानवता एक है और हम सभी का देश भी एक है भारत देश।

हमारा खान-पीन ,रहन सहन ,भाषा और धर्म जुदा -जुदा हैं पर फिर भी हमारा देश एक है भारत देश

इसीलिए हमारे भारत देश में अनेकता में भी एकता का संचार होता है।

मेरा भारत महान पर लेख रचना पढ़ें


Answered by Anonymous
96

' एकता शक्ति है ' या ' संघ शक्ति है ' का सिद्धांत एक समाज और राष्ट्र की शांति और खुशहाली का प्राथमिक आधार है.

सबसे पहले, एक आदमी अपने स्वयं के परिवारों को अलग से बना रहता है । एक परिवार की शांति और खुशी परिवार के सदस्यों के बीच एकता पर निर्भर करेगा । एकता के सिद्धांत का पालन शक्ति है "हर सदस्य को वास्तविक जरूरत के समय में दूसरे से खड़े होने की आवश्यकता है ।

यह कुछ बलिदान जो उनके व्यक्तिगत हित और ब्याज की इस हानि को प्रभावित करेगा की आवश्यकता होगी लगातार संघर्ष और आपस में झगड़े के परिणामस्वरूप । इसलिए इस तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए छोटे समूहों में कई परिवारों का गठन किया गया । वहां भी संघर्ष और आपस में झगड़े थे और छोटे समूहों के लिए खुद को और अधिक शक्तिशाली समूहों के खिलाफ की रक्षा विफल ।

इसलिए वे स्वयं एकजुट हुए और एक राष्ट्र को अधिक से अधिक सुरक्षा के लिए बनाया गया । यह एक राष्ट्र के गठन का इतिहास है. लेकिन एक कमजोर राष्ट्र की मजबूती से एक-दूसरे पर अत्याचार होने लगे । इसलिए राष्ट्रों ने अपनी सुरक्षा और सुरक्षा के लिए खुद को एकजुट करना शुरू किया.

नीचे, आप कुछ मायनों में इस कहावत रोजमर्रा की जिंदगी पर लागू होता है मिल जाएगा ।पारिवारिक जीवन । आपसी समर्थन तर्कों से काफी बेहतर है ।

विवाह. एक-दूसरे की देखभाल करना विभाजनकारीता से बेहतर है.समुदायों. हमारे पड़ोसियों की मदद करना, और दे उंहें हमें बारी में मदद, हमारे समुदायों को मजबूत बनाता है ।

स्कूल में । एक दूसरे का समर्थन करने के बजाय प्रतिस्पर्धी जा रहा है हम सब अच्छी तरह से करने में मदद करता है ।

किसान और उसके झगड़ा बेटों की कहानी सबको भली-भांति मालूम है । बेटों को आसानी से प्रत्येक छड़ी अलग से तोड़ सकता है । लेकिन जब लकड़ियों को बंडल में बांधा गया तो कोई भी बंडल नहीं तोड़ सका । ऐसे उदाहरण से उन्होंने जो सबक सीखा, वह संघ की ताकत है.

हमें अपने निजी जीवन में इस सिद्धांत का पालन करना चाहिए । हमें अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ लडाई में कभी लिप्त नहीं होना चाहिए । कोई भी हमारे लाभ ले अगर हम एकजुट रह सकते हैं ।
Similar questions