Hindi, asked by vanshika45253, 11 months ago

anuched on chunoti ko maine ek avsar mai badla
(if you give me perfect answer I will mark your answer as brainliest )​

Answers

Answered by bhatiamona
4

चुनौति को मैंने एक अवसर बदल दिया पर अनुछेद:

बदलते समय के साथ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है| इन चुनौतियों  से हम बहुत कुछ सीखते है , ऐसे समय में हमें हिम्मत से काम लेना पड़ता है|

मैंने चुनौति को मैंने एक अवसर बदल दिया था| यह उस समय की बात है जब कोरोना वायरस के कारण शुरू में ही ऑफिस वालों से मुझे ऑफिस से निकाल दिया था| ऐसे मेरे साथ नहीं हुआ बहुत से लोग बेरोजगार हो गए|

यह समय मेरे लिए एक चुनौति की तरह था| मुझे थोड़े दिन बहुत बुरा लगा| मैंने हिम्मत नहीं हारी और बहुत सोचा और अपने काबिलयत को दिखाया | मैंने घर में रह कर ही घर को सजाने वाली वस्तुओं को बनाना शूरू किया और धीरे-धीरे अपनी दुकान खोल दी और अपने साथ और लोग भी जोड़ दिए| मेरे ऐसा करने से मैंने और को भी रोजगार दिया|

इस प्रकार मैंने चुनौति को मैंने एक अवसर बदल दिया|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7385329

आत्मनिर्भरता पर long अनुच्छेद

Answered by alwaaz700
0

Answer: bhow bhow

Explanation:

Similar questions